Advertisement

ग्रेटर नोएडा वनडे आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया, केविन ओब्राएन ने किया कमाल

ग्रेटर नोएडा, 22 मार्च | आयरलैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा खेल परिसर में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ जारी

Advertisement
ग्रेटर नोएडा वनडे आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया, केविन ओब्राएन
ग्रेटर नोएडा वनडे आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया, केविन ओब्राएन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 22, 2017 • 08:06 PM

ग्रेटर नोएडा, 22 मार्च | आयरलैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा खेल परिसर में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ जारी पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड के सामने 221 रनों का लक्ष्य रखा। आयरलैंड की टीम ने 46.5 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 224 रन बनाते हुए इसे हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 11 के कुल योग पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान असगर स्तानिकजाई (35) और हशमतुल्ला शहीदी (23) ने चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े थे कि 57 के स्कोर पर शहीदी का विकेट गिरा। 

शहीदी के आउट होने के बाद असगर का साथ देने आए गलबदन नाइब (2) को मैदान पर टिकने का मौका भी नहीं मिला और वह भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। अफगानिस्तान टीम का छठा विकेट असगर के रूप में 83 के कुलयोग पर गिरा। असगर के बाद आए राशिद खान भी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 22, 2017 • 08:06 PM

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Trending

इसके बाद मोहम्मद नबी (41) और शफीकुल्ला (42) ने आठवें विकेट के लिए 59 रनों की सधी हुई साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 142 के स्कोर पर शफीकुल्ला आउट होकर पवेलियन लौटे। शफीकुल्ला के बाद दौलत जादरान (41) ने नौवें विकेट के लिए नबी के साथ मिलकर 57 रन जोड़े और टीम का स्कोर 199 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर नबी के रूप में टीम का नौंवा विकेट गिरा। 

नबी के आउट होने के बाद दौलत का साथ देने आए आमिर हम्जा (7) ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके और 220 के कुल योग पर आउट हो गए। आमिर के आउट होने के साथ ही अफगानिस्तान टीम की पारी समाप्त हो गई।  आयरलैंड के लिए केविन ओब्राएन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। जेकब मुल्डेर ने तीन विकेट चटकाए। एंडी मैकब्रिने को दो और टिम मुर्थाग को एक सफलता मिली। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने सधी शुरुआत की। अफगानिस्तान के सबसे अधिक विकेट लेने वाले केविन ओब्राएन ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टीम के लिए सबसे अधिक नाबाद 72 रन बनाए। सातवें विकेट के लिए ब्राएन और गैरी विल्सन (41) के बीच 66 रनों की साझेदारी ने टीम को जीत तक पहुंचाया। 

BCCI ने जारी की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, युवराज सिंह और धवन के साथ किया ऐसा..

अफगानिस्तान के लिए नबी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। राशिद खान को दो और गुलबदन को एक सफलता हासिल हुई। आयरलैंड के ओब्राएन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच पांचवां और निर्णायक मैच 24 मार्च को खेला जाएगा। 

Advertisement

TAGS
Advertisement