Advertisement
Advertisement
Advertisement

T20 WC 2024 से पहले वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, 244 टी20 विकेट झटकने वाला गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 2 जून से होने वाला है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले मेजबान टीम वेस्टइंडीज को एक बड़ा झटका लगा है।

Advertisement
T20 WC 2024 से पहले वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, 244 टी20 विकेट झटकने वाला गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट स
T20 WC 2024 से पहले वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, 244 टी20 विकेट झटकने वाला गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट स (West Indies Cricket Team)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 26, 2024 • 08:01 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 2 जून से होने वाला है। ये टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा जिससे पहले मेजबान टीम वेस्टइंडीज को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज़ जेसन होल्डर (Jason Holder) चोटिल होने के कारण अचानक टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में ओबेड मैककॉय को जोड़ा गया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 26, 2024 • 08:01 PM

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने जेसन होल्डर के चोटिल होने और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की जानकारी दी है। Windies Cricket ने लिखा, 'जेसन होल्डर हमारे सेट-अप में एक अनुभवी खिलाड़ी है। उनकी अनुपस्थिति निस्संदेह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह महसूस की जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही पूरी तरह से फिट जेसन हमारे साथ होंगे।'

Trending

उन्होंने आगे लिखा, 'जेसन होल्डर जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को खोना दुर्भाग्यपूर्ण है, हमें ओबेड मैककॉय की क्षमताओं पर भरोसा है। ओबेड ने अपने प्रदर्शन में उल्लेखनीय कौशल और वादा दिखाया है और यह अवसर उन्हें इंटरनेशनल मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने की अनुमति देगा। हमारा मानना ​​है कि वह टीम में एक नई और गतिशील ऊर्जा लाएंगे।'

आपको बता दें कि जेसन होल्डर का अचानक टूर्नमेंट वर्ल्ड कप से बाहर होना वेस्टइंडीज के लिए बड़ा झटका है क्योंकि होल्डर के पास 249 टी20 मैचों का अनुभव है। ये खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में 244 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 66 विकेट झटक चुका है। वो बैटिंग से भी टीम को बैकअप देते हैं यही वजह है उनकी गैरमौजूदगी टीम को जरूर खटकेगी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ओबेड मैककॉय उनकी जगह को अपनी बॉलिंग से भर पाते हैं या नहीं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम

Also Read: Live Score

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

Advertisement

Advertisement