कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन के दूसरे सेमीफाइनल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स की टीम ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 7 विकेटों से हरा दिया। वॉर्नर पार्क में खेले गए इस मुकाबले में गुयाना की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए।
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की शुरुआत अच्छी रही और टीम को ओपनिंग बल्लेबाजों ने 76 रन जोड़ दिए। टीम के लिए एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा क्रिस गेल और कप्तान ड्वेन ब्रावो ने भी अहम योगदान दिया और सेंट किट्स की टीम ने लक्ष्य को 17.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
हालांकि, इस मैच में गुयाना के तेज़ गेंदबाज़ ओडेन स्मिथ ने अपनी गेंदबाज़ी से सबसे ज्यादा प्रभावित किया। जिस तरह से स्मिथ ने विरोधी टीम के कप्तान ड्वेन ब्रावो को क्लीन बोल्ड किया उसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्मिथ की तेज़ रफ्तार वाली गेंद को लेग स्टंप से बाहर जाकर खेलने की कोशिश में ब्रावो अपनी विकेट गंवा बैठे।