भारत ने अहमदाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 44 रनों से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। टीम इंडिया की इस जीत के बाद सीरीज के आखिरी वनडे की अहमियत सिर्फ एक औपचारिकता मात्र रह गई है।
हालांकि, अगर इस मैच में वेस्टइंडीज के लिहाज़ से बात करें तो ओडेन स्मिथ एक हीरो बन कर सामने आए। पहले गेंद के साथ एक ही ओवर में ऋषभ पंत और विराट कोहली का विकेट लिया और बाद में बल्ले के साथ ऐसे लंबे छक्के लगाए कि भारतीय फैंस कुछ देर के लिए डर से गए थे।
इस दौरान स्मिथ ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर दो लगातार छक्के भी लगाए। ये दोनों छक्के 40वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर आए। दूसरा छक्का तो 91 मीटर जाकर गिरा और इस शॉट में स्मिथ की ताकत देखकर विराट कोहली और रोहित शर्मा भी हक्के बक्के रह गए।
Brutal power of Odean Smith#INDvWI pic.twitter.com/lpjk5HETz7
— Over Thinker Lawyer (LQ) (@Muja_q_Nikala) February 9, 2022