Advertisement

भारत-ऑस्ट्रलिया के बीच आखिरी बार हो रही है 5 मैचों की वनडे सीरीज, अब भविष्य में होगा ऐसा

सिडनी, 18 सितंबर, (CRICKETNMORE)| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेम्स सदरलैंड ने सोमवार को कहा कि प्रस्तावित वनडे लीग भविष्य में दो देशों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज को खत्म कर देगी। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट

Advertisement
ODI league will end 5-match series says James Sutherland
ODI league will end 5-match series says James Sutherland ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 18, 2017 • 11:42 PM

सिडनी, 18 सितंबर, (CRICKETNMORE)| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेम्स सदरलैंड ने सोमवार को कहा कि प्रस्तावित वनडे लीग भविष्य में दो देशों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज को खत्म कर देगी। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सदरलैंड के हवाले से कहा, "मुझे नहीं लगता कि आप भविष्य में दो देशों को तीन वनडे मैचों की सीरीज से ज्यादा मैचों की सीरीज खेलते देखें। वह इसकी जगह टी-20 मैच भी खेल सकते हैं। लेकिन अगर आईसीसी की टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे लीग का प्रस्ताव अगर मंजूर हो जाता है तो आप भविष्य में पांच वनडे मैचों की सीरीज न देख पाएं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 18, 2017 • 11:42 PM

उन्होंने कहा, "वनडे क्रिकेट को लेकर योजना ये है कि हर टीम अपने घर में छह मैच खेलेगी और घर से बाहर भी छह मैच खेलेगी।"हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

Trending

प्रस्तावित वनडे लीग चार साल में होने वाले वर्ल्ड कप के बीच में होगी, जो दो साल तक चलेगी और कुल 13 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। तीन मैचों की सीरीज से टीम अंक लेंगी और शीर्ष टीम प्ले ऑफ में खेलेगी, जिनमें से चैम्पियन वनडे टीम का निर्णय होगा। 

वर्ष 2020 में इसे कराने का प्रस्ताव है। साथ ही यह लीग वर्ल्ड कप के क्वीलिफेकशन टूर्नामेंट भी बन सकती है। हालांकि इसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से मान्यता मिलना जरूरी है। अगर इस लीग को मान्यता मिल जाती है, तो यह भी संभव है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज पांच वनडे मैचों की आखिरी सीरीज हो। ।"हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

वहीं प्रस्तावित टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष नौ टीमें हिस्सा ले सकती हैं, जिनके बीच तीन सीरीज खेली जाएंगी।

Advertisement

TAGS
Advertisement