वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है लेकिन इस मैच से पहले इंग्लैंड के लिए कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। पहले मैच से बाहर होने के बाद स्टार ऑलराउंडर इस मैच से भी बाहर हो गए हैं। कप्तान जोस बटलर ने खुद इस बात को कंफर्म किया है। इसके साथ ही बटलर ने धर्मशाला के आउटफील्ड को लेकर भी नाराजगी जताई है।
बटलर ने स्टोक्स की चोट पर बात करते हुए कहा कि स्टोक्स अभी भी रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने धर्मशाला के नेट्स में प्रैक्टिस भी की लेकिन अभी भी वो पूरी तरह से मैच फिट नहीं हैं। बटलर ने कहा, 'स्टोक्स को नेट्स में वापस देखकर अच्छा लग रहा है। वो धीरे-धीरे अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर रहे हैं लेकिन उनका कल के मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है।'
स्टोक्स का इस मैच में भी ना खेलना इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका होगा क्योंकि वो बल्ले से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं औऱ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी उनकी कमी टीम को काफी खली थी ऐसे में स्टोक्स जितनी जल्दी फिट हो जाएं इंग्लैंड के लिए उतना ही अच्छा होगा। इसके अलावा बटलर ने धर्मशाला के मैदान को लेकर भी अपनी नाराजगी जताई।