आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस बार का यह टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है। कई बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए उतावले होंगे। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन पर सभी की निगाहें टिकी रहने वाली है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) का कहना है कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी होंगे।
आईसीसी से बात करते हुए, दक्षिण अफ्रीकी के दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि वह भारतीय परिस्थितियों में इंग्लैंड के कप्तान को पसंद करते हैं और उन्हें लगता है कि वह टूर्नामेंट के दौरान उनकी टीम के लिए खड़े रहेंगे। जोस बटलर को भारत में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है और उसका वो फायदा जमकर उठाना चाहेंगे। कैलिस ने कहा कि, "मुझे लगता है कि जोस बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। मैं उन्हें उन परिस्थितियों में पसंद करता हूं। इंग्लैंड के अच्छे वर्ल्ड कप के साथ, मुझे लगता है, उम, मैं, वह एक ऐसा व्यक्ति होगा जो खड़ा होंगे।"
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 165 मैचों में इंग्लैंड को रिप्रेजेंट करते हुए 41.49 के औसत की मदद से 4647 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 24 अर्धशतक देखने को मिले है। वनडे में बटलर का हाईएस्ट स्कोर 162 रन रहा है।