ODI World Cup 2023: इस पूर्व क्रिकेटर ने किया खुलासा, बटलर बना सकते है टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन
जैक्स कैलिस का कहना है कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी होंगे।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस बार का यह टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है। कई बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए उतावले होंगे। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन पर सभी की निगाहें टिकी रहने वाली है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) का कहना है कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी होंगे।
आईसीसी से बात करते हुए, दक्षिण अफ्रीकी के दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि वह भारतीय परिस्थितियों में इंग्लैंड के कप्तान को पसंद करते हैं और उन्हें लगता है कि वह टूर्नामेंट के दौरान उनकी टीम के लिए खड़े रहेंगे। जोस बटलर को भारत में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है और उसका वो फायदा जमकर उठाना चाहेंगे। कैलिस ने कहा कि, "मुझे लगता है कि जोस बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। मैं उन्हें उन परिस्थितियों में पसंद करता हूं। इंग्लैंड के अच्छे वर्ल्ड कप के साथ, मुझे लगता है, उम, मैं, वह एक ऐसा व्यक्ति होगा जो खड़ा होंगे।"
Trending
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 165 मैचों में इंग्लैंड को रिप्रेजेंट करते हुए 41.49 के औसत की मदद से 4647 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 24 अर्धशतक देखने को मिले है। वनडे में बटलर का हाईएस्ट स्कोर 162 रन रहा है।
आपको बता दे कि वर्ल्ड कप 2023 के कारण इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे से संन्यास वापस ले लिया है। उनके आने से हैरी ब्रूक को वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गयी प्रोविजनल टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा था कि ब्रूक को इंग्लैंड टीम में होना चाहिए।
Also Read: Cricket History
वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।