Cricket Image for चौथा टेस्ट: पोप-बेयरस्टो ने संभाली इंग्लैंड की पारी, लंच तक स्कोर 5 विकेट पर 139 र (Image Source: Twitter)
मध्यक्रम के बल्लेबाजों ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो की सधी हुई पारियों की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच ब्रेक तक पहली पारी में पांच विकेट पर 139 रन बनाए। लेकिन वह अभी भी भारत से 52 रन पीछे चल रहा है।
लंच ब्रेक तक पोप 66 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 38 और बेयरस्टो 63 गेंदों पर सात चौकों के सहारे 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से उमेश यादव को तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह को अबतक दो विकेट मिला है।