पोप ने 148 रन बनाकर रचा इतिहास, भारत की धरती पर किया ये खास कारनामा
ओली पोप ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में शतक जड़कर अपनी टीम की वापसी कराई।
इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में शतक जड़कर अपनी टीम की वापसी कराई। अपनी इसी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया। अपने 5वें टेस्ट शतक की मदद से पोप 2018 के बाद से भारत में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
26 साल के पोप 208 गेंद में 17 चौको की मदद से 148 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है। दाएं हाथ के बल्लेबाज पोप ने में रविंद्र जड़ेजा की गेंद पर तीन रन लेकर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया। उनका ये शतक तब आया जब इंग्लैंड दूसरी पारी में स्ट्रगल कर रहा था। उनकी इस पारी की मदद से इंग्लैंड 126 रन की बढ़त ले चुका हैं।
Trending
2018 से भारत के विरुद्ध दूसरी पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
107- दिमुथ करुणारत्ने - 2022 में बेंगलुरु
148*- ओली पोप - 2024 में हैदराबाद
पोप के अलावा दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने 52 गेंद में 7 चौको की मदद से 47 रन की पारी खेली। बेन फोक्स ने 81 गेंद में 2 चौको की मदद से 34 रन की पारी खेली। वहीं जैक क्रॉली ने 31 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 2-2 विकेट जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को मिला। अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
भारतीय टीम दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन से आगे खेलने उतरी और तीसरे दिन 121 ओवर में पहली पारी में 436 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। उन्होंने 190 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 87(180) रन की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 86(123) रन और यशस्वी जायसवाल ने 80(74) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 44(100) और श्रीकर भरत ने 41(81) रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा टॉम हार्टले,रेहान अहमद ने 2-2 विकेट और जैक लीच ने 1 विकेट लिया।
Also Read: Live Score
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स ने 88 गेंदों में 70 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अश्विन और जडेजा ने चटकाए। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले।