'इंग्लैंड एक दिन में 500 से 600 रन बनाएगी', क्या सच हो पाएगी Ollie Pope की ये भविष्यवाणी?
ओली पोप ने ये दावा किया है कि टेस्ट क्रिकेट में एक दिन ऐसा भी आएगा जब इंग्लिश टीम सिर्फ एक दिन में 500 से 600 रन बना देगी।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI Test) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम के वाइस कैप्टन ओली पोप (Ollie Pope) ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, ओली पोप ने ये दावा किया है कि टेस्ट क्रिकेट में एक दिन ऐसा भी आएगा जब इंग्लिश टीम सिर्फ एक दिन में 500 से 600 रन बना देगी।
ओली पोप ने कहा, 'एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हम जितना हो सके, उतना अटैक करके खेलना चाहते हैं। हम अपना स्वाभाविक गेम ही खेलते हैं। आक्रामक क्रिकेट खेलना ही हमारा स्वाभाविक गेम है और अब टेस्ट क्रिकेट में भी हम यही एप्रोच अपना रहे हैं।'
Trending
वो आगे बोले, 'ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच के पहले दिन मुझसे पूछा गया कि क्या तुमसे इस तरह से खेलने के लिए कहा गया है। मैंने कहा कि नहीं, यह मेरा नैचुरल गेम है। कई बार हम इस तरह से खेलते हुए एक दिन में 280-300 रन बनाएंगे, वहीं कई बार ऐसा होगा कि भविष्य में एक दिन में 500 से 600 रन भी बना देंगे। यह काफी अच्छी चीज है।'
Ollie Pope said, "there might be a day where England go and get 500-600 runs in a day in the future. And that's a cool thing to have". pic.twitter.com/xAfhrq0LY4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2024
आपको बता दें कि जब से ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मेट में हेड कोच बने हैं तब से ही इंग्लैंड का ये आक्रमक अंदाज देखने को मिला है। अब इंग्लिश टीम रेड बॉल फॉर्मेट में भी पहली ही गेंद से शॉट्स मारने की कोशिश करती है, यही वजह है ओली पोप भी दावा कर चुके हैं कि उनकी टीम टेस्ट मैच में भविष्य में एक ही दिन में ही 500 से 600 रन बना देगी।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
ये भी जान लीजिए कि मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के दिन एक में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी इंग्लिश टीम के ही नाम है। साल 1936 में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ये कारनामा किया था। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन 6 विकेट खोकर 588 रन बनाए थे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी समय में ओली पोप की भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं और इंग्लिश टीम अपना ही रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।