VIDEO : ओली पोप ने तो कमाल ही कर दिया, पहले की समझ गए कहां कैच आएगा
न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ओली पोप ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसको पकड़ना लगभग असंभव है।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच पर भी इंग्लैंड टीम अपना शिकंजा मज़बूत करती दिख रही है। इस टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 138 रन पर सात विकेट गंवा दिए हैं और अभी भी न्यूज़ीलैंड की टीम इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 435 से 297 रन पीछे है। ऐसे में अगर बारिश ने खलल नहीं डाला तो तीसरे दिन कीवी टीम अपनी ही धरती पर क्लीन स्वीप होने के और करीब पहुंच सकती है।
खैर इस मैच के दूसरे दिन की बात करें तो हमें ओली पोप के शानदार कैच की बात जरूर करनी होगी क्योंकि ऐसे कैच हमें बहुत कम देखने को मिलते हैं। ओली पोप के इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
Trending
ये कैच कीवी पारी के 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला जब जैक लीच की सीधी गेंद पर डेरिल मिचेल ने डिफेंस किया और सिली पॉइंट पर खड़े ओली पोप ने उस गेंद के बैट से निकलते ही शानदा एंटिसिपेशन दिखाई और एक हाथ से अद्भुत कैच पकड़ लिया। ये कैच कितना शानदार था इस बात का पता आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मिचेल के बल्ले से लगकर गेंद एक मीटर भी आगे नहीं पहुंची थी कि पोप ने एक हाथ से कैच पकड़ लिया।
Leachy getting it to go in Wellington
— (@SomersetCCC) February 25, 2023
wickets now for him #NZvENG pic.twitter.com/IoWyaMFytI
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
पोप का ये कैच देखकर मिचेल के होश उड़ गए थे और उनका रिएक्शन देखने लायक था। वहीं, पूरी इंग्लिश टीम पोप को उनके इस शानदार कैच के लिए शाबाशी दे रही थी। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और फैंस पोप की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, वापस अगर मैच की बात करें तो कीवी टीम तीसरे दिन अपनी पहली पारी में एक अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेगी ऐसे में टिम साउदी को टॉम ब्लंडल के साथ मिलकर एक बड़ी पार्टनरशिप करनी होगी।