'कुदरत का निज़ाम', गेंद के स्टंप से टकराने के बावजूद नहीं गिरी बेल्स, ओली रॉबिन्सन के उड़े होश
ओली रॉबिन्सन की गेंद विकेट से टकराई लेकिन, बेल्स गिरी ही नहीं। इस घटना के बाद ओली रॉबिन्सन समेत तमाम इंग्लैंड खिलाड़ियों का रिएक्शन देखते बनता था।
PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 343 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की बल्लेबाजी शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाते हुए उनकी हालत पतली कर दी। वहीं ओली रॉबिन्सन द्वारा फेंक गए 81वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना शायद ही किसी क्रिकेटिंग फैन ने की हो।
ओली रॉबिन्सन तेज गति के गेंदबाज हैं ऐसे में ये उम्मीद की जाती है कि अगर उनकी गेंद स्टंप से छू भर जाए तो बेल्स का गिरना तय है। लेकिन, 81वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसने ओली रॉबिन्सन को हैरान कर दिया। बल्लेबाज थे नसीम शाह जो ओली रॉबिन्सन की तेज इनस्विंग गेंद को खेलने में पूरी तरह से चूक गए थे।
Trending
नसीम शाह ने आउट साइड लाइन जाकर ओली रॉबिन्सन की गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश की थी। नसीम शाह गेंद से चूक गए और गेंद स्टंप को चूमते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। इस घटना के बाद इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों का चेहरा देखते बनता था उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि ऐसा कैसे हो गया।
The first ball Naseem Shah faced brushed the stumps but didn't dislodge the bails.#PAKvsEng #PAKvENG #ENGvPAK pic.twitter.com/gWcQGXzwcm
— Zain RajPuT (@Babarazam2917) December 5, 2022
Qudrat ka Nizaam is so real man#ENGvPAK pic.twitter.com/74ybgYZxET
—(@Thefunone07) December 5, 2022
यह भी पढ़ें: 2015 में धोनी का विकेट उखाड़कर था रुआंसा, 2 महीने बाद MS ने करवाया डेब्यू और बना नंबर 1 गेंदबाज
वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 657 (उनके चार बल्लेबाजों ने शतक बनाया) रन बनाए। जवाब में बाबर आजम, इमाम उल हक और असद शफीक के शतक के दमपर पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 579 रन बनाए थे। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 261 रन बना लिए हैं। नसीम शाह और जाहिद महमूद क्रीज पर मौजूद हैं।