2015 में धोनी का विकेट उखाड़कर था रुआंसा, 2 महीने बाद MS ने करवाया डेब्यू और बना नंबर 1 गेंदबाज
साल 2015 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान खेले गए एक मैच में 23 साल के जिस लड़के ने धोनी को बोल्ड किया आज उसकी गिनती महानतम गेंदबाजों में होती है। ये किस्सा क्रिकेट फैंस को पता होना चाहिए।
किस्सा है 2015 के विजय हजारे ट्रॉफी से जुड़ा। झारखंड बनाम गुजरात टीम के बीच मुकाबला खेला जाना था। इस बार का ये मैच फैंस के लिए बेहद खास था क्योंकि दिग्गज एम एस धोनी (MS Dhoni) झारखंड की टीम का हिस्सा थे और उन्हें देखने के लिए पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचा-खचा भरा हुआ था। माहौल सेट था लेकिन, इस मैच में जो हुआ उसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की हो।
धोनी का स्टंप उखाड़ने के बाद पिच को घूरे जा रहा था गेंदबाज: धोनी ने उस मैच में 64 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली थी। धोनी सेट थे लेकिन एक 23 साल का गेंदबाज आया सटीक यॉर्कर फेंकी और धोनी का स्टंप उड़ गया। धोनी के क्लीन बोल्ड करने के बाद ये 23 साल का लड़का जश्न मनाने की जगह सिर नीचे झुकाए केवल पिच को घूरे जा रहा था। उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो वो धोनी का विकेट लेने के लिए शर्मिंदा हो।
Trending
गुजरात के ड्रेसिंग रूम में आई धोनी की चिट्ठी: मैच खत्म होने के बाद गुजरात के ड्रेसिंग रूम में एक चिट्ठी आई। चिट्टी धोनी की थी धोनी उस 23 साल के गेंदबाज से मिलना चाहते थे जिन्होंने उनको बोल्ड किया था। धोनी का संदेश पाकर पूरी की पूरी गुजरात की टीम झारखंड के ड्रेसिंग रूम की तरफ भाग पड़ी जहां धोनी मैच बॉल लेकर खड़े थे।
आखिर कौन था वो गेंदबाज: धोनी ने मुस्कुरा कर मैच बॉल साइन करी और उस गेंदबाज से कहा- 'बहुत अच्छी बॉलिंग किया तुमने।'उस वक्त लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच किसी को भी नहीं पता था कि वो गेंदबाज 2 महीने बाद अपना ODI डेब्यू करने वाला था वो भी धोनी के अंडर ही। एक ऐसा गेंदबाज जिसे जल्द ही दुनिया बूम बूम के नाम से जानने वाली थी। ये बॉलर कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह थे।
यह भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों का विकेट लिया
कुछ ऐसा घटा मैच: गुजरात की टीम ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीतने में कामयाबी पाई थी। पहले बैटिंग करते हुए झारखंड की टीम ने 177 रन बनाए थे। जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके थे। वहीं प्रियांक पंचाल के 62 रनों की बदौलत गुजरात की टीम ने 40.5 ओवर में रनचेज कर लिया था।