Cricket Image for Jasprit Bumrah once castled MS Dhoni with yorker (MS Dhoni)
किस्सा है 2015 के विजय हजारे ट्रॉफी से जुड़ा। झारखंड बनाम गुजरात टीम के बीच मुकाबला खेला जाना था। इस बार का ये मैच फैंस के लिए बेहद खास था क्योंकि दिग्गज एम एस धोनी (MS Dhoni) झारखंड की टीम का हिस्सा थे और उन्हें देखने के लिए पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचा-खचा भरा हुआ था। माहौल सेट था लेकिन, इस मैच में जो हुआ उसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की हो।
धोनी का स्टंप उखाड़ने के बाद पिच को घूरे जा रहा था गेंदबाज: धोनी ने उस मैच में 64 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली थी। धोनी सेट थे लेकिन एक 23 साल का गेंदबाज आया सटीक यॉर्कर फेंकी और धोनी का स्टंप उड़ गया। धोनी के क्लीन बोल्ड करने के बाद ये 23 साल का लड़का जश्न मनाने की जगह सिर नीचे झुकाए केवल पिच को घूरे जा रहा था। उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो वो धोनी का विकेट लेने के लिए शर्मिंदा हो।


