Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में विलेन बने ओली रॉबिंसन, मैथ्यू हेडन ने भी लगाई फटकार

ओली रॉबिंसन इस समय ऑस्ट्रेलिया में विलेन बन चुके हैं। पहले टेस्ट मैच से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टेल के लिए जो बयान दिया था वो अब उनके लिए मुसीबत बन गया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 22, 2023 • 12:34 PM
ऑस्ट्रेलिया में विलेन बने ओली रॉबिंसन, मैथ्यू हेडन ने भी लगाई फटकार
ऑस्ट्रेलिया में विलेन बने ओली रॉबिंसन, मैथ्यू हेडन ने भी लगाई फटकार (Image Source: Google)
Advertisement

ओली रॉबिंसन ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले एक बयान दिया था जो अब उनके लिए मुसीबत का कारण बन गया है। रॉबिंसन ने कहा था कि पैट कमिंस के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइनअप में 3 नंबर 11 के बल्लेबाज हैं। जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में हरा दिया तो उन्हें उनके इस बयान के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने तो उनको जमकर फटकार लगाई है।

हेडन ने रॉबिंसन की क्लास लगाने के साथ-साथ इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की प्रशंसा भी की है। हेडन ने कहा है कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट खेलने के तरीके से बहुत कुछ सीख सकती है। हेडन ने पहले टेस्ट के बाद बोलते हुए कहा,“उन्हें (इंग्लैंड) अब खेलने का केवल एक ही तरीका पता होगा। स्टोक्स ने वास्तव में ये बात अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कही थी, 'देखिए, हमें वो परिणाम नहीं मिला, लेकिन ये उस रास्ते को नहीं रोकेगा जिसे हम अपनी आदत बनाना चाहते हैं।' वास्तव में, मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इससे (बैज़बॉल) कुछ सीख सकता है।"

Trending


इसके साथ ही हेडन ने ओली रॉबिंसन को एक भूल जाने वाला क्रिकेटर भी कह दिया और कहा कि डेविड वार्नर ओली रॉबिन्सन को पहली बॉल से अटैक करें। हेडन ने कहा, ''जैसे ही पैट कमिंस ने रूट को कुछ छक्के मारे। वैसे ही डेविड वॉर्नर भी ओली रॉबिंसन के साथ कर सकते हैं। वो लड़का (ओली रॉबिन्सन) एक भूलने योग्य क्रिकेटर है।"

अपनी बात खत्म करते हुए हेडन ने कहा, "एक तेज़ गेंदबाज़ जो 124 (किमी प्रति घंटे) की गति से गेंद फेंक रहा है और वो माउथ फ्रॉम साउथ है। उसके जैसा कोई बॉलर, आप बस उसे कह सकते हैं, 'भाई, मैं तुम्हें पहली बॉल से मारने के लिए आ रहा हूं।' डेविड वार्नर ऐसा कर सकते हैं, ठीक है। वो बस इतना कह सकता है, 'आप 120 किमी गेंदबाजी कर रहे हैं।"

Also Read: Live Scorecard

हेडन के अलावा रिकी पोंटिंग ने भी ओली रॉबिंसन को आड़े हाथों लिया है और इस समय रॉबिंसन पूरे ऑस्ट्रेलिया में विलेन बन चुके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement