इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी एशेज सीरीज का पहला ही टेस्ट मैच हुआ है लेकिन दोनों ही टीमों के बीच माहौल इतना गर्म हो गया है कि पूर्व क्रिकेटर्स भी खुद को पीछे नहीं खींच पा रहे हैं। ओली रॉबिंसन को लेकर पहले ही मैथ्यू हेडन और रिकी पोंटिंग अपना रिएक्शन दे चुके हैं लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भी ओली रॉबिन्सन को चेतावनी दी है।
लैंगर ने कहा है कि अगर रॉबिंसन पांच मैचों की एशेज सीरीज के बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो उन्हें 'चीर-फाड़' दिया जाएगा। पहले टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला। इस दौरान जमकर स्लेजिंग और हंसी-मजाक भी देखने को मिला। इस टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को जोशीला सेंडऑफ देते हुए देखा गया। रॉबिंसन के इस रवैय्ये को लेकर उन्हें कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने फटकार लगाई और अब लैंगर भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
लैंगर ने द टेलीग्राफ में लिखा, “अब दिलचस्प बात ये होगी कि रॉबिंसन और इंग्लैंड इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। क्या आगे और भी दुश्मनी होगी? क्या वो शेष सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्लेजर-इन-चीफ होंगे? यदि वो है, तो उसके सभी साथियों को उसका समर्थन करना चाहिए अन्यथा यदि ओली बिना प्रदर्शन किए ऐसा करेंगे तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। वो कह सकते हैं कि इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इन चीजों का समय के साथ संचयी प्रभाव पड़ता है।”