Advertisement
Advertisement
Advertisement

ओमान ने रचा इतिहास, आयरलैंड को वनडे में पहली बार हराया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के चौथे मैच में ओमान ने कश्यप प्रजापति, आकिब इलियास, जीशान मकसूद अर्धशतकीय पारियों की मदद से आयरलैंड को 5 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया।

Advertisement
ओमान ने रचा इतिहास, आयरलैंड को वनडे में पहली बार हराया
ओमान ने रचा इतिहास, आयरलैंड को वनडे में पहली बार हराया (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jun 19, 2023 • 08:22 PM

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के चौथे मैच में ओमान ने कश्यप प्रजापति, आकिब इलियास, जीशान मकसूद अर्धशतकीय पारियों की मदद से आयरलैंड को 5 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। ओमान ने वनडे में पहली बार किसी टेस्ट नेशन वाली टीम को हराया है। बुलावायो एथलेटिक क्लब, बुलावायो में खेले गए इस मैच में ओमान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला चुना था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
June 19, 2023 • 08:22 PM

इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 281 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉर्ज डॉकरेल के बल्ले से निकले। उन्होंने 89 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 91 रन की पारी खेली। उनके अलावा हैरी टेक्टर ने 82 गेंद का सामना करते हुए 5 चौको की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

Trending

इन दोनों बल्लेबाजों ने 79 (102) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकन टकर ने 18 गेंद में 5 चौको की मदद से 26 रन बनाये। ओमान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट बिलाल खान और फैयाज बट ने चटकाए। एक-एक विकेट जीशान मकसूद, अयान खान और जय ओदेदरा ने अपने खाते में जोड़े। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने 48.1 ओवर में 5 विकेट खोकर और 285 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 72(74) रन कश्यप प्रजापति के बल्ले से निकले। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा कप्तान जीशान मकसूद ने 60 गेंद का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

इन दोनों ने 63 (59) रन की साझेदारी निभाई। वहीं आकिब इलियास ने 49 गेंद का सामना करते हुए 8 चौको की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने कश्यप के साथ 94 (88) रन की साझेदारी की थी। मोहम्मद नदीम ने 53 गेंद में 4 चौको की मदद से 46* रन का योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट जोशुआ लिटिल और मार्क अडायर को मिला। वहीं एक विकेट जॉर्ज डॉकरेल लेने में सफल रहे। 
 
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग, एंडी मैकब्राइन, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट। 

Also Read: Live Scorecard

ओमान की प्लेइंग इलेवन: कश्यप प्रजापति, जतिंदर सिंह, शोएब खान, आकिब इलियास, जीशान मकसूद (कप्तान), मोहम्मद नदीम, अयान खान, नसीम खुशी (विकेटकीपर), बिलाल खान, जय ओदेदरा, फैयाज बट। 

Advertisement

Advertisement