टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें मैच में ओमान का सामना खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई टीम से होना है और इस मैच से पहले ओमान के कप्तान आकिब इलियास को भरोसा है कि उनकी टीम बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उलटफेर कर सकती है। उन्होंने बातों ही बातों में कंगारू टीम को चेतावनी भी दे दी।
कैंसर से उबर चुके इलियास का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई स्पिन के खिलाफ कमजोर हैं और छक्के मारने पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं। ऐसे में ओमान के कैप्टन को लगता है कि मौसम और पिच ओमान के पक्ष में काम कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर ये भी कहा कि क्रिकेट फील्ड पर उतरने के बाद कोई भी बड़ा नाम नहीं होता है और उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के बड़े नामों से भयभीत नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा, "एक बार जब आप मैदान में उतरते हैं, तो कोई बड़ा नाम नहीं होता, मैदान पर आपसे बड़ा कोई नहीं होता। ये हमारे लिए एक और मैच ही होगा और हमें नहीं लगता कि हम किसी असाधारण टीम के साथ खेलने जा रहे हैं। वो बड़े शॉट लगाने की कोशिश करते हैं। हर कोई छक्के लगाने की कोशिश करता है, लेकिन हर दिन एक जैसा नहीं होता और अगर एक ही विकेट हो, तो शायद ये उनके लिए समस्या बन सकता है।"