Oman vs Bangladesh: ओमान के सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह ने टी20 विश्व कप 2021 के ग्रुप स्टेज में शानदार बल्लेबाजी की है। बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप स्टेज के ओमान के दूसरे गेम में, भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। शाकिब अल हसन के खिलाफ एकस्ट्रा कवर की दिशा में लगाया गया उनका छक्का किसी का भी दिल मोह ले।
जतिंदर सिंह द्वारा लगाए गए इस छक्के में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की झलक साफ देखने को मिलती है। शाकिब द्वारा फेंके जा रहे सातवें ओवर में जतिंदर सिंह ने कोहली के अंदाज में शॉट खेलने के लिए थोड़ी जगह बनाई और बाउंड्री के ऊपर से उसे कवर पर स्मैश कर दिया।
विराट कोहली को भी अक्सर क्रिकेट के मैदान पर ऐसा शॉट खेलेत हुए देखा गया है। बांग्लादेश के खिलाफ जतिंदर ने 33 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली और टीम को एक ठोस शुरुआत प्रदान की। हालांकि, शाकिब अल हसन की गेंद पर ही उन्होंने अपना विकेट गंवाया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 153 रन बनाए थे।
— Ves (@Ves84442098) October 19, 2021