विराट कोहली और अभिषेक बच्चन की टीम के बीच आज होगा चैरिटी फुटबॉल मैच, देखें पूरी टीम
15 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाले ऑल हार्ट एफसी और अभिषेक बच्चन की कप्तानी वाली ऑल स्टार एफसी के बीच रविवार (15 अक्टूबर) को चैरिटी फुटबॉल मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से
15 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाले ऑल हार्ट एफसी और अभिषेक बच्चन की कप्तानी वाली ऑल स्टार एफसी के बीच रविवार (15 अक्टूबर) को चैरिटी फुटबॉल मैच खेला जाएगा।
इस मुकाबले से पहले विराट कोहली ने खुलासा किया कि जब भी वह फुटबॉल खेलने मैदान पर उतरते हैं तो वह अपने आपको क्रिस्टियानो रोनाल्डो समझते हैं। इसके साथ ही उन्होंने फुटबॉल फील्ड पर अपनी फेवरेट पोजिशन को लेकर भी खुलासा किया।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें
.@imVkohli on the best footballer of All Heart FC, strategy & more! Watch it all in the Celebrity Clasico on 15 Oct, only on Star Sports! pic.twitter.com/0HtOkmq0m9
— Star Sports Football (@StarFootball) October 12, 2017
यह पहला मौका नही है जब क्रिकेट खिलाड़ी और बॉलीवुड स्टार्स चैरिटी फुटबॉल मैच खेला जाएगा। इससे पहले 2016 में विराट कोहली फाउंडेशन और अभिषेक बच्चन प्लेइंग फोर ह्यूमिनिटी के बीच चैरिटी फुटबॉल मैच खेला गया था। इस मुकाबले में विराट कोहली की टीम में महेंद्र सिंह धोनी समेत टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी शामिल हुए थे। वहीं अभिषेक बच्चेन की टीम में रणवीर कपूर ने हिस्सा लिया था। हालांकि ये मुकाबला 2-2 के ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
यहां देखें दोनों टीमें
ऑल हार्ट एफसी टीम: विराट कोहली, एमएस धोनी, शिखर धवन, केएल. राहुल, रोहन बोपन्ना, उमेश यादव, मनीष पांडे, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस अय्यर, यजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, जहीर खान, जसप्रीत बूमरा, एस बद्रीनाथ, श्रीजेश पी, पवन नेगी, दिग्विजय रावत, अनुप श्रीधर, अनिरुद्ध श्रीकांत, मंगलदास
ऑल स्टार्स एफसी टीम: अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, लियंडर पेस, आदित्य रॉय कपूर, सुजीत सिरकार, अर्जुन कपूर, डिनो मोरिया, कार्तिक आर्यन, अरमान जैन, शबीर अहलूवालिया, निशांत मेहरा, सचिन जोशी, जिम सरभ, विवियन डीना, करन वीर मेहरा, आदम जैन, विक्रम थापा, रोहन श्रेष्ठ, हरप्रीत बावेजा, शशांक खेतान