On football field I’m Cristiano Ronaldo in my head, says Virat Kohli ()
15 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाले ऑल हार्ट एफसी और अभिषेक बच्चन की कप्तानी वाली ऑल स्टार एफसी के बीच रविवार (15 अक्टूबर) को चैरिटी फुटबॉल मैच खेला जाएगा।
इस मुकाबले से पहले विराट कोहली ने खुलासा किया कि जब भी वह फुटबॉल खेलने मैदान पर उतरते हैं तो वह अपने आपको क्रिस्टियानो रोनाल्डो समझते हैं। इसके साथ ही उन्होंने फुटबॉल फील्ड पर अपनी फेवरेट पोजिशन को लेकर भी खुलासा किया।
दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें
.@imVkohli on the best footballer of All Heart FC, strategy & more! Watch it all in the Celebrity Clasico on 15 Oct, only on Star Sports! pic.twitter.com/0HtOkmq0m9
— Star Sports Football (@StarFootball) October 12, 2017