सुरेश रैना ट्विटर पर इस वजह से हुए इमोशनल, अपने फैन्स के लिए लिखा खास मैसेज
30 जुलाई। सुरेश रैना भले ही टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित अपने करियर में नहीं कर पाए लेकिन वनडे और टी-20 में वो दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। सुरेश रैना ने अपने करियर में भारतीय टीम को
30 जुलाई। सुरेश रैना भले ही टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित अपने करियर में नहीं कर पाए लेकिन वनडे और टी-20 में वो दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज बनकर उभरे हैं।
सुरेश रैना ने अपने करियर में भारतीय टीम को कई दफा अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग से जीत दिलाने का काम किया है। आपको बता दें कि आज के ही दिन 13 साल पहले सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
इस मौके पर सुरेश रैना ने ट्विटर पर एक इमोशनल मैसेज किया है और फैन्स को धन्यवाद दिया है। रैना ने लिखा है कि भारत के लिए क्रिकेट खेलना उनके लिए गर्व की बात है।
सुरेश रैना ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में साल 2006 में रैना ने डेब्यू किया है।
That dream & passion of playing for my country had realised exactly 13 years ago today! 13 years have been full of highs & lows but the moment I am on field to represent nation nothing else matters but my