Advertisement
Advertisement
Advertisement

तेंदुलकर, गांगुली, लक्ष्मण कभी Yo-YO टेस्ट पास नहीं कर पाते: वीरेंद्र सहवाग

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का बयान वायरल हो रहा है। वीरेंद्र सहवाग ने Yo-YO टेस्ट की जमकर आलोचना की थी जो अब अनिवार्य कर दिया गया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma January 03, 2023 • 17:15 PM
Cricket Image for Once Former Indian Cricketer Virender Sehwag Criticize Yoyo Test
Cricket Image for Once Former Indian Cricketer Virender Sehwag Criticize Yoyo Test (Virender Sehwag (Image Source: Google))
Advertisement

योयो टेस्ट (Yo-YO test) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। साल की शुरुआत में हुई रिव्यू मीटिंग में बीसीसीआई (BCCI) ने बड़े फैसले लेते हुए टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए योयो टेस्ट को अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अब जो खिलाड़ी इस टेस्ट को पास करेंगे वही टीम में जगह बना पाएंगे। इस बीच योयो टेस्ट से जुड़ी पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का बयान वायरल हो गया है।

वीरेंद्र सहवाग ने अपने बयान में कहा था, 'मैं इन सारी चीज़ों से सहमत नहीं हूं। अगर ये मानदंड पहले मौजूद होते तो सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ी तक इसे पास नहीं कर पाते। मैंने उन्हें कभी बीप टेस्ट पास करते नहीं देखा है। वे हमेशा 12.5 अंक से पीछे रह जाते। ऐसे में ये सिलेक्शन के लिए मानदंड नहीं होना चाहिए।'

Trending


बता दें कि खिलाड़ियों की फिटनेस और स्टेमिना को जांचने के लिए यो-यो टेस्ट एक नायाब तरीका है। टेक्नोलॉजी की मदद से होने वाले इस टेस्ट में 23 लेवल होते हैं, लेकिन खिलाड़ियों के लिए इसकी शुरुआत 5वें लेवल से होती है। विराट कोहली और मनीष पांडे हमेशा से ही योयो टेस्ट में अव्वल नंबरों से खरे उतरे हैं।

यह भी पढ़ें: 241 रन 436 गेंदे लेकिन एक भी कवर ड्राइव नहीं, 19 साल पहले जब सचिन तेंदुलकर बने थे भगवान

वहीं अगर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2021, टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी ठीक वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हो गए थे जिसके चलते टीम इंडिया मैदान पर अपने मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ नहीं उतर सकी थी।


Cricket Scorecard

Advertisement