टेस्ट क्रिकेट में एलिस्टर कुक ने कर दिया हैरत भऱा कारनामा, अब सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देगें
19 अगस्त, बर्मिघम (CRICKETNMORE)। बर्मिघम में खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पूर्व इंग्लैंड कप्तान एलिस्टर कुक ने धमाल मचाते हुए 243 रन की लाजबाव पारी खेली। एलिस्टर कुक ने अपने टेस्ट करियर का चौथा दोहरा
19 अगस्त, बर्मिघम (CRICKETNMORE)। बर्मिघम में खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पूर्व इंग्लैंड कप्तान एलिस्टर कुक ने धमाल मचाते हुए 243 रन की लाजबाव पारी खेली। एलिस्टर कुक ने अपने टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। लाइव स्कोर
इंग्लैंड के तरफ से 4 दोहरा शतक जमाने वाले कुक संयूक्त रूप से दूसरे इंग्लैंड बल्लेबाड बन गए हैं। आपको बता दें कि एलिस्टर कुक से पहले टेस्ट क्रिकेट में 4 दोहरा शतक जमाने वाले सर लियोनार्ड हटन हैं।
Trending
वैसे इंग्लैंड के तरफ से सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज वैली हैमोंड हैं जिन्होंने 7 दोहरा शतक अपने टेस्ट करियर में जमाए थे। एलिस्टर कुक ने इसके अलावा इंग्लैंड के लिए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें
एलिस्टर कुक टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एलिस्टर कुक ने 145 टेस्ट मैच में 11568 रन बना लिए हैं। इस दौरान कुक ने अपने टेस्ट करियर में 31 शतक और 55 अर्धशतक जमाए हैं।
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देगें एलिस्टर कुक, जानिए कब होगा ऐसा►
गौरतलब है कि एलिस्टर कुक लगातार टेस्ट क्रिकेट में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। कई क्रिकेट पंडित का मानना है कि एलिस्टर कुक इसी तरह टेस्ट में रन बनाते रहे तो सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनानें का रिकॉर्ड तोड़ देगें।
PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच खेले और 15929 रन बनाए हैं। इस समय एलिस्टर कुक केवल 32 साल के हैं। सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एलिस्टर कुक को केवल 4444 रन की जरूरत है। इंग्लैंड की टीम हर साल लगभग 15 टेस्ट मैच खेलती है। ऐसे में कुक के पास टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड का नंबर वन बल्लेबाज बनने का सुनहरा मौका है।