इंडियन प्रीमियर लीग ()
कानपुर, 11 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में बुधवार रात मैच के मैन ऑफ द मैच बने दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का कहना है कि उनकी यह पारी आईपीएल की सबसे शानदार पारी है। उल्लेखनीय है कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली गुजरात लायंस को दो विकेट से मात दी।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने दिल्ली के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे जहीर की टीम ने अय्यर की 96 रनों की शानदार पारी के दम पर 19.4 ओवरों में हासिल कर लिया। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
अय्यर ने कहा, "जब आप खेल का समापन करते हैं, तो और भी अच्छा लगता है। दुर्भाग्य से मुझे वो मौका नहीं मिला। हालांकि, मैं कहूंगा कि आईपीएल में यह मेरी सबसे अच्छी पारी है।"