साउथ अफ्रीका वूमेंस ने इंडिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में फॉलो ऑन खेलने के बाद दूसरी पारी में शानदार वापसी की है। साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 85 ओवर में 2 विकेट खोकर 232 रन का स्कोर बनाया। वो इंडिया के स्कोर से अभी भी 105 रन पीछे है। साउथ अफ्रीका की तरफ से सुने लुस (Sune Luus) ने शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) अभी भी क्रीज पर टिकी हुई है।
लुस ने दूसरी पारी में 203 गेंद में 18 चौको की मदद से 109 रन की शतकीय पारी खेली। कप्तान लौरा 252 गेंद में 12 चौको की मदद से 93 रन बनाकर क्रीज पर टिकी हुई है। वहीं मारिजाने कैप ने 38 गेंद में एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर खेल रही है। लुस और कप्तान लौरा ने दूसरे विकेट के लिए 190 (394) रन की साझेदारी की। इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में पूजा वस्त्राकर और हरमनप्रीत कौर को मिला।
Stumps on Day 3 in Chennai!
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 30, 2024
A massive wicket in the final session for #TeamIndia
South Africa move to 232/2.
See you tomorrow for Day 4 action!
Scorecard https://t.co/4EU1Kp7wJe#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yhHOSlCAsp
इंडिया ने अपनी पहली पारी 115.1 ओवर में 6 विकेट खोकर और पहाड़ जैसा 603 रन का स्कोर बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से शेफाली वर्मा ने 205(197), स्मृति मंधाना ने 149(161) रन की पारियां खेली। साउथ अफ्रीका अपनी पहली पारी में 84.3 ओवर में 266 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। मारिजाने ने 74(141) और लुस ने 65(164) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। स्नेह राणा ने पहली पारी में इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किये। दीप्ति शर्मा के खाते में 2 विकेट गए।