टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने यूट्यूब पर एक शो के दौरान क्रिकेट से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं। इस शो में शुभमन गिल से क्रिकेट से जुड़े काफी सवाल पूछे गए थे जिनका जवाब शुभमन गिल को जल्द से जल्द देना था। शुभमन गिल ने सभी सवालों को बड़े ही बेबाकी से जवाब दिया है।
शुभमन गिल से सवाल किया गया कि कौन सी एक चीज है जो आप विराट कोहली को सीखाना चाहेंगे। इस सवाल के जवाब में शुभमन गिल ने कहा फीफा वीडियो गेम क्योंकि अक्सर विराट कोहली इस खेल में उनसे हारते हैं। टीम इंडिया में सबसे बेहतर डांस कौन है इस सवाल के जवाब में शुभमन गिल ने शिखर धवन, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का नाम लिया।
#ViratKohli #shubhmangill @Viratkohli18f_c pic.twitter.com/xzMTUsiISc
— Prabhat Sharma (@PrabS619) May 13, 2021
टीम इंडिया और केकेआर में से सबसे ज्यादा भारी बल्ले का इस्तेमाल कौन सा खिलाड़ी करता है? इस सवाल का जवाब देते हुए शुभमन गिल ने विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल का नाम लिया। वहीं शुभमन गिल से सवाल पूछा गया कि अगर आपको टाइम मशीन मिले तो आप पिछले वक्त में जाकर कौन सा मैच खेलना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में शुभमन गिल ने 2011 विश्वकप के फाइनल मुकाबले को चुना।