भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस के साथ ही एक खास रिकॉर्ड बन गया। इस मुकाबले में नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम बतौर कप्तान मैदान पर उतरे। पहले टेस्ट में कोहली को आराम दिया गया था और उनकी जगह अंजिक्य रहाणे ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी।
बता दें कि केन विलियमसन कोहली की चोट के काऱण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं, उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम को टीम की कमान सौंपी गई है।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब दो या उससे ज्यादा टेस्ट मैच की एक सीरीज में चार कप्तानों का इस्तेमाल किया गया है। आखिरी बार ऐसा 1988-89 में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में हुआ था।
उस सीरीज में ओवेन डननेल और विलियम मिल्टन ने साउथ अफ्रीका टीम और चार्ल्स ऑब्रे स्मिथ स्मिथ और मोंटी बोडेन ने इंग्लैंड टीम की कप्तानी की थी।
Multi-Test series with different captains in all matches:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) December 3, 2021
SA v ENG in 1889
1st Test capt - O Dunell, C Aubrey Smith
2nd Test capt - W Milton, M Bowden
IND v NZ in 2021
1st Test capt - A Rahane, K Williamson
2nd Test capt - V Kohli, T Latham#INDvNZ