Advertisement

IPL 2021: देवदत्त पडिक्कल को लेकर हुआ बवाल, आरसीबी के इस फैसले पर बाकी टीमों ने जताई नाराजगी

रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर के बल्लेबाज देवदत्त पडीकल को टीम के बायो बबल में सीधे तौर पर प्रवेश देने पर आईपीएल टीमें नाराज हो गई हैं। क्रिकबज के अनुसार, आईपीएल फ्रेंचाइजी इस बात से नाराज हैें कि पडीकल को निर्धारित सात

Advertisement
Cricket Image for Other Ipl Teams Expressed Displeasure Over Royal Challenger Bangalore
Cricket Image for Other Ipl Teams Expressed Displeasure Over Royal Challenger Bangalore (Devdutt Padikkal (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Apr 09, 2021 • 10:23 PM

रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल  को टीम के बायो बबल में सीधे तौर पर प्रवेश देने पर आईपीएल टीमें नाराज हो गई हैं। क्रिकबज के अनुसार, आईपीएल फ्रेंचाइजी इस बात से नाराज हैें कि पडिक्कल  को निर्धारित सात दिनों का क्वारंटीन पीरियड पूरा किए बिना बायो बबल में प्रवेश दे दिया गया।

IANS News
By IANS News
April 09, 2021 • 10:23 PM

उल्लेखनीय है कि पडिक्कल  कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनका टेस्ट नेगेटिव आने पर उन्हें टीम में शामिल किया गया था। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि पडिक्कल  चोट के कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे पहले मुकाबले में खेलने नहीं उतरे।

Trending

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, "अगर घर में क्वारेंटीन में रहना मंजूर किया जाता तो हमारी टीम के कई सदस्य ऐसा करते।"

बैंगलोर के प्रवक्ता ने क्रिकबज से कहा, "पडिक्कल  के तीन कोरोना टेस्ट नेगेटिव थे और हमने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नियमों का पालन किया है।"

टीम ने बयान जारी कर कहा था, "हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पडिक्कल  की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के तहत उन्हें सात अप्रैल को टीम में शामिल किया गया है। बेंगलोर की मेडिकल टीम पडिक्कल  के संपर्क में है।"

Advertisement

Advertisement