Priyam Garg (Twitter)
पोचेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका), 4 फरवरी| भारतीय टीम को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान प्रियम गर्ग ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण बताया है। भारतीय अंडर-19 टीम ने मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया।
मैच के बाद कप्तान प्रियम ने कहा, "हम जो हासिल करना चाहते हैं उससे सिर्फ एक कदम की दूरी पर हैं।"
कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारा गेंदबाजी आक्रमण इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ है। हमारे तेज गेंदबाज 140 से ज्यादा की तेजी से गेंद फेंकते हैं। हमारे स्पिनर भी उनका अच्छा साथ देते हैं।"