कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार (3 अप्रैल) को विशाखापत्तनम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह केकेआर की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जिसके जवाब में दिल्ली 17.2 ओवर में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच के बाद बाद पंत ने करारी हार के पीछे की वजह भी बताई।
पंत ने कहा, “ हमारे गेंदबाजों का खूब पिटाई हुई। हम आज अच्छा नहीं कर पाए, आज उन दिनों में से एक था। एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हम केवल स्कोर का पीछा करते रहना चाहते थे। मैं लक्ष्य की ओर बढ़ना पसंद करूंगा भले ही ऐसा करते हुए हम ऑल आउट हो जाएं।”