अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि उनकी टीम का लक्ष्य टी-20 वर्ल्ड कप जीतना है। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद ने कहा कि टीम को टेस्ट दर्जा मिलना सभी का सपना था, जो उन्हें मिला और अब टीम का ध्यान इस समय टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर है।
राशिद खान ने भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो पर कहा, "पूरे देश का सबसे बड़ा सपना था कि हमें पूर्ण सदस्य कहा जाए और हम टेस्ट मैच खेलें। हमने उम्मीद नहीं की थी की यह इतनी जल्दी होगा। जब आप भारत में भारत के खिलाफ ही अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे होते हो तो यह सपने के सच होने से ज्यादा ही है।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि टीम के लिए अब इस समय सबसे बड़ी उपलब्धि हो सकती है वो है, जिसकी पूरे देश को उम्मीद है, कि हम टी-20 वर्ल्ड कप जीतें, क्योंकि इसके लिए हमारे पास जरूरी स्कील्स, टैंलेंट है और हमें बस अपने आप में विश्वास रखना होगा कि हम यह कर सकते हैं।"