outcome of the dressing room is not good for the team says madan lal ()
शिवपुरी, 17 जुलाई (CRICKETNMORE)| पूर्व क्रिकेटर मदनलाल का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम की ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर आना उचित नहीं है और यह टीम के लिए ठीक नहीं है। टीम के अंदर की बातें मीडिया में नहीं आना चाहिए।
मध्य प्रदेश क्रिकेट अकादमी के कोच मदनलाल ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व क्रिकेट कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच का विवाद जिस तरह से सामने आया और लगातार एक के बाद एक कई अंदर की बातें ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर मीडिया में आईं, यह ठीक नहीं है।
मदनलाल ने कहा कि, भारतीय टीम के मुख्य कोच के चयन को लेकर हुए विवाद को भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ठीक से संभाल नहीं पाया।