बीसीसीआई ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय अंडर 19 टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में कई युवा चेहरों को मौका मिला है, वहीं चोटों के चलते साउथ अफ्रीका दौरे और वर्ल्ड कप के लिए अलग-अलग नेतृत्व देखने को मिलेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 27 दिसंबर को आईसीसी अंडर 19 पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2026 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय अंडर 19 टीम की घोषणा कर दी। यह वर्ल्ड कप 15 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले 18 वर्षीय युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि विहान मल्होत्रा उपकप्तान होंगे। वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद सुपर सिक्स, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।