नई दिल्ली, 5 दिसम्बर| बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने 88वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कहा था कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली सीनियर सिलेक्शन कमेटी का कार्यकाल खत्म हो गया है और भविष्य के लिए नई सिलेक्शन कमेटी चुनी जाएगी। प्रसाद ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि समिति का चेयरमैन रहते भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाना उनके लिए हमेशा पछतावा का विषय रहेगा।
प्रसाद ने इंडिया टूडे से कहा, "मुझे लगता है कि तीन साल से भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बने रहना मुझे सबसे ज्यादा संतुष्टि देता है। हमने न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती। आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना निश्विचत रूप से सबसे अच्छी बात थी।"
उन्होंने कहा, "विदेशी में मिली हार का मुझे बहुत अफसोस होगा। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में जो कुछ हुआ, मैं उसके उल्टा देखना पसंद करता। हमारी टीम में सबकुछ थी। जिस तरह से टीम लड़ी, उसे देखते हुए हमारी टीम विदेशों में जीत की हकदार थी।"