मोहम्मद शमी रणजी मैच के लिए नहीं जुड़े बंगाल की टीम के साथ,कप्तान मनोज तिवारी ने बताई वजह
कोलकाता, 20 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा केरल के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाले मैच के लिए बंगाल टीम से खेलने की अनुमति मिलने के बाद भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पारिवारिक कारणों से अभी तक
कोलकाता, 20 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा केरल के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाले मैच के लिए बंगाल टीम से खेलने की अनुमति मिलने के बाद भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पारिवारिक कारणों से अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं।
शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही टेस्ट टीम में शामिल इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बीसीसीआई ने प्रति पारी 15-17 ओवर फेंकने की सीमा के साथ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने की अनुमति दी है।
Trending
शमी को रविवार को टीम से जुड़ना था लेकिन वह अभी तक टीम के साथ नहीं है। बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने इसकी वजह बताते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, "उनके परिवार में किसी का निधन हुआ है। वह अभी परिवार के साथ हैं। उनके लिए परिवार हमेशा से पहली प्राथमिकता रहा है। वह शाम को यहां आ जाएंगे। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।"
मनोज ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उन्होंने यह कुछ जानबूझ कर किया है। इसके पीछे वजह है।"
शमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वह सोमवार शाम तक टीम से जुड़ सकते हैं।