Mustafizur Rahman (Twitter)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में खेलने की इजाजत देने के लिए अपने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से इनकार कर दिया है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन के चेयरमैन ने अकरम खान ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर में बांग्लादेश को श्रीलंका का दौरा करना है और इसी चीज को ध्यान में रखते हुए मुस्तफिजुर को आईपीएल 13 में खेलने के लिए एनओसी देने से इनकार किया गया है।
खबरों में कहा गया है कि मुस्तफिजुर को आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों की तरफ का ऑफर मिला था। कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें अपने साथ जुड़ने का ऑफर दिया था।