श्रीसंत को BCCI ने दिया बड़ा झटका, नहीं दी इस क्रिकेट लीग में खेलने की मंजूरी ()
तिरुवंनतपुरम, 24 जनवरी (CRICKETNMORE)| फिक्सिंग के आरोप में सजा काट चुके शांताकुमारन श्रीसंत की क्रिकेट में वापसी की उम्मीदों को झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें स्कॉटलैंड क्रिकेट लीग में खेलने के लिए अनापत्ती प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से मना कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने श्रीसंत को एनओसी देने से मना कर दिया है।
अपना नाम न जाहिर करने की शर्त पर सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "बीसीसीआई का अपना आंतरिक काम करने का तरीका है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मैच फिक्सिंग में पकड़े जाने के बाद बीसीसीआई की अनुशासत्मक समिति ने श्रीसंत पर अजीवन प्रतिबंध लगाया था।"