इंग्लैंड औऱ स्कॉटलैंड T20I सीरीज से स्पेंसर जॉनसन हुए बाहर, 226 विकेट वाला गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) अगले महीने स्कॉटलैंड औऱ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। द हंड्रेड 2024 में ओवल इनविंसिबल्स के लिए खेलते हुए उन्हें साइड...
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) अगले महीने स्कॉटलैंड औऱ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। द हंड्रेड 2024 में ओवल इनविंसिबल्स के लिए खेलते हुए उन्हें साइड स्ट्रेन हुए है। उनकी जगह ऑलराउंडर सीन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है, वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में चुने गए थे।
द हंड्रेड को मौजूदा सीजन में जॉनसन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा औऱ छह मैच वह सिर्फ दो विकेट ही हासिल कर पाए।
Trending
पिछले साल साउथ अफ्रीका के खइलाफ डेब्यू करने वाले जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक पांच टी-20 इंटरनेशनल और एक वनडे मैच ही खेला है। उन्हें मिचेल स्टार्क की जगह चुना गया था, जिन्हें स्कॉटलैंड औऱ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। हालांकि स्टार्क वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं।
पैट कमिंस इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं, वहीं जोश हेजलवुड को टी-20 और वनडे दोनों टीम में जगह मिली है।
एबॉट ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 टी-20 इंटरनेशऩल मैच खेले हैं। 165 विकेट के साथ वह बिग बैश लीग इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनके नाम टी-20 फॉरमेट में 226 विकेट दर्ज हैं। एबॉट द हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स का हिस्सा हैं और उन्होंने इस सीजन सात मैच में नौ विकेट अपने खाते में डाले हैं।
JUST IN: Australian bowler Spencer Johnson has been ruled out of the upcoming white-ball tour of the United Kingdom after sustaining a side injury during The Hundred.
— Nic Savage (@nic_savage1) August 15, 2024
He will be replaced by Sean Abbott for the T20 matches against Scotland and England.#SCOvAUS
इग्लैंड औऱ स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर में टी-20 सीरीज खेलनी है, जहां जॉनसन के पास वापसी करने का मौका होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अगली टी-20 सीरीज अगले जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।
इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़ाम्पा।