एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन ओपनर्स के आउट होते ही टीम ने मूमेंटम खो दिया और गिरते-पड़ते अफगान टीम 20 ओवर में सिर्फ 129 रन बना पाई।
हालांकि, अफगानिस्तान की टीम एक समय 129 तक पहुंचते हुए भी नहीं दिख रही थी लेकिन राशिद खान ने आखिरी पलों में कुछ करिश्माई शॉट खेलकर अपनी टीम की इज्ज़त बचाई। राशिद खान अंत तक नाबाद रहे और 15 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और एक हैरतअंगेज़ छक्का भी देखने को मिला।
ये छक्का अफगान पारी के आखिरी ओवर में देखने को मिला जिसे देखकर पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ के होश भी उड़ गए। ये ओवर की तीसरी गेंद थी जिसे रऊफ ने ऑफ स्टंप की तरफ थोड़ा सा शॉर्ट रखा लेकिन राशिद खान ने स्वीपर कवर की तरफ ऐसा शॉट खेला जिसे आफ बहुत कम बल्लेबाजों को खेलते हुए देखेंगे।
— Bleh (@rishabh2209420) September 7, 2022