'गजब बेइज्जती है यार', डेविड वॉर्नर ने हसन अली के मुंह पर उड़ाया उनका मजाक, देखें VIDEO
Pakistan vs Australia 3rd Test मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों से जीत लिया। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वॉर्नर को हसन अली का मजाक उड़ाते हुए देखा गया।
Pakistan vs Australia 3rd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को कंगारूओं ने 115 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए और मैच के पांचवे दिन अपने 10 विकेट खोए। इस मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ जिसके वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को हसन अली का मजाक उड़ाते हुए देखा गया।
नाथन लियोन द्वारा फेंके जा रहे 88वें ओवर की आखिरी गेंद पर हसन अली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। नाथन लियोन की सीधी गेंद को पढ़ने में हसन अली नाकामयाब रहे और गेंद उनके हेलमेट से टकराकर सीधा विकेट से जा लगी। इस दौरान एक मजेदार घटना घटी।
Trending
सिली पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे डेविड वॉर्नर ने हसन अली के सामने उन्हीं के अंदाज में दोनों हाथ उपरकरके उनके विकेट का जश्न मनाया। डेविड वॉर्नर को ऐसा करता देखकर हसन अली चुपचाप उन्हें देखते रहे और बाद में पवेलियन लौट गए। इससे पहले भी इस टेस्ट सीरीज के दौरान डेविड वॉर्नर को कई फनी चीजें करते हुए देखा जा चुका है।
There was only one possible way that @davidwarner31 could celebrate Hasan Ali's wicket #boom #PAKvAUS pic.twitter.com/PcCUP6kRPN
— Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) March 25, 2022
बता दें कि पाकिस्तान की टीम अपने ही घर पर ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से हार गई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी की वहीं स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। नाथन लियोन ने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: 'पटका हेलमेट फेंका ग्लव्स', थर्ड अंपायर के फैसले से भड़के अजहर अली