Pakistan vs England 2nd Test Dream11 Prediction: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला मंगलवार, 15 अक्टूबर से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 10:30 AM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप जो रूट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये इंग्लिश खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 147 मैच खेलकर 12664 रन और 70 विकेट चटका चुके हैं। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी रूट के बैट से रनों का बारिश हुई थी। उन्होंने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 262 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी चटकाया था। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप बेन डकेट या हैरी ब्रूक को चुन सकते हो।
PAK vs ENG 2nd Test: मैच से जुड़ी जानकारी