Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पाक कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर अपनी धीमी बल्लेबाजी से निराश किया और अपनी टीम को मंझधार में छोड़कर चलते बनते। बाबर आजम 28 गेंदों पर 32 रन ही बना सके थे। बाबर आजम को आदिल रशीद ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाया था।
12वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर आजम आदिल रशीद की गेंद को पूरी तरह से मिसजज कर गए थे। बाबर आजम आदिल रशीद की wrong'un को पढ़ ना सके थे। बाबर क्रीज के थोड़ा पीछे जाकर रूम बनाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, ऐसा करने में वो कामयाब ना हो सके और गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और गेंदबाज की तरफ चली गई।
Babar Azam, Pakistan's talisman and captain, is caught and bowled by England spinner Adil Rashid in the T20 World Cup final. #etribune #news #latest #PakVEng #T20WorldCup #MelbourneCricketGround pic.twitter.com/nvKWqg0hY5
— The Express Tribune (@etribune) November 13, 2022
गेंदबाज आदिल रशीद ने कोई गलती नहीं की और कैच लपक लिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया था। दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। टॉस के दौरान बाबर आजम ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करते।