Advertisement

VIDEO : जो रूट ने लगाई कमाल की बुद्धि, जैक लीच के सिर पर रगड़ कर चमकाई बॉल

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो शायद ही आपने पहले देखा होगा।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : जो रूट ने लगाई कमाल की बुद्धि, जैक लीच के सिर पर रगड़ कर चमकाई बॉल
Cricket Image for VIDEO : जो रूट ने लगाई कमाल की बुद्धि, जैक लीच के सिर पर रगड़ कर चमकाई बॉल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 03, 2022 • 12:53 PM

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है क्योंकि इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 657 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने भी धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी की। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 03, 2022 • 12:53 PM

हालांकि, इसी बीच इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो शायद ही आपने इससे पहले देखा होगा। हम सब जानते हैं कि कोविड के बाद से ही आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिए स्लाइवा के इस्तेमाल पर बैन लगाया हुआ है। ऐसे में फील्डर्स और गेंदबाज़ गेंद को चमकाने के लिए कोई ना कोई तरीका ढूंढते ही रहते हैं।

Trending

इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो गेंद को चमकाने के लिए एक अनोखे तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। जी हां, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन रूट जैक लीच के सिर पर गेंद को रगड़कर चमकाते हुए नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस से लेकर कमेंटेटर्स भी रूट की बुद्धिमता के कायल हो गए।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वीडियो में देखा जा सकता है कि रूट गेंद को लीच के सिर के हर हिस्से पर रगड़कर पसीने के जरिए गेंद को चमकाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान रूट के पास जिम्मी एंडरसन भी खड़े नजर आते हैं। फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है क्योंकि इससे पहले शायद ही किसी खिलाड़ी ने गेंद को चमकाने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल किया हो।. .

Advertisement

Advertisement