पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 मैचों की सीरीज का आगाज़ आज यानि 20 सितंबर से होने जा रहा है। ये सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगी ऐसे में दोनों ही टीमें जीतने के लिए पूरी जी ज़ान झोंक देंगी। हालांकि, इसी बीच सीरीज के पहले मैच से पहले पाकिस्तानी बोर्ड की बदइंतजामी और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती दिख रही है।
दरअसल, हुआ ये है कि पहले टी-20 से ठीक पहले कराची के नेशनल स्टेडियम में ड्रेस रिहर्सल की जा रही थी लेकिन इसी दौरान स्पाइडरकैम गिर गया। स्पाइडरकैम का गिरना ये दिखाता है कि पाकिस्तान ये सीरीज पूरी तैयारी के साथ नहीं करा रही है। बताया जा रहा है कि स्पाइडरकैम की तारें हेलीकॉप्टर के संपर्क में आ गई जिसके बाद वो नीचे गिर गया।
तकनीकी टीम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए मैदान पर पहुंची और फिर जाकर स्थिति को कंट्रोल में किया गया। इस घटना के बारे में जानकर आधिकारिक प्रसारकों ने भी इस घटना पर अपनी चिंता व्यक्त की। इससे पहले पाकिस्तान की बदहाल सड़कों का हाल भी दुनिया देख चुकी है जिसके बाद पीसीबी की जमकर ट्रोलिंग हो रही है और अब इस घटना के बाद तो ट्रोलिंग और बढ़ गई है।