Pakistan vs New Zealand 3rd T20I, Dream 11 Team
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने 88 रनों के अंतर से जीता था, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 38 रनों से जीत हासिल की।
इस मैच में आप पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर दांव खेल सकते हैं। बाबर एक अनुभवी बल्लेबाज़ है। वह पेस और स्पिन दोनों ही तरह के गेंदबाज़ों को काफी तरह से खेलते हैं। बाबर का कद अपने घर पर काफी बढ़ जाता है। उन्होंने अब तक 101 इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में 42.25 की औसत और 128.81 की स्ट्राइक रेट से कुल 3465 रन बनाए हैं। बाबर टी20 क्रिकेट में कुल 3 शतक ठोक चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी उन्होंने यही कारनामा करके दिखाया था। उपकप्तान के तौर पर हारिस रऊफ या इमाद वसीम को चुना जा सकता है।