T20 WC 2022: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फिन एलन के पहले ही ओवर में आउट हो जाने के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। केन विलियमसन अपने चिर-परिचित अंदाज यानी टी-20 क्रिकेट में भी वनडे क्रिकेट की तरह बैटिंग करते हुए दिखे।
हालांकि, 13वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एकदम से जज्बात बदल दिए हालात बदल और कछुए की तरह धीमी पारी को अचानक से तेज कर दिया। केन विलियमसन 28 गेंदों पर 28 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। गेंदबाज थे मोहम्मद वसीम जूनियर जिन्होंने लेंथ गेंद फेंककर केन विलियमसन को फंसाने की कोशिश की थी।
मोहम्मद वसीम जूनियर ने लेंथ बॉल फेंकी जिसे केन विलियमसन ने तुरंत ही भाप लिया। केन विलियमसन ने गेंद का इंतजार किया और तेजी से मिड-विकेट की दिशा में फ्लैट छक्का जड़कर खुद की पारी को मोमेंटम देने का काम किया। केन विलियमसन के बल्ले से निकला ये छक्का मंत्रमुग्ध कर देने वाला था।
— Bleh (@rishabh2209420) November 9, 2022