PAK vs NZ: जब से न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान छोड़कर गई है तबसे वहां पर दुख और गम का माहौल है। पाक के क्रिकेट फैंस में मातम पसरा हुआ है और उनका दर्द छलक रहा है। इस बीच एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह रोते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को कोस रहा है।
पाकिस्तानी फैन हाथ में न्यूजीलैंड का झंडा लेकर कहता है, 'इससे बड़ी मेहमाननवाजी का सबूत और क्या दें हम। न्यूजीलैंड का झंडा लिया हुआ है मैंने उनको शुक्रिया करने के लिए। अगर इस झंडे उपर पीसीबी का और रमीजा राजा का नाम ना होता तो मैं इसे फाड़ देता। पाकिस्तानी क्रिकेट लवर का दिल टूटा है। इंशाअल्लाह आईसीसी पर पूरा भरोसा है कि वो न्यूजीलैंड पर बैन लगाएंगे। अगर आईसीसी ऐसा नहीं करती है तो फिर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में उसका बैन करना चाहिए।'
इस दौरान उस फैन की आंखे छलक उठती हैं और वह अपनी बात खत्म करते-करते रोने लगता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए मैच से ठीक 5 मिनट पहले पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया। गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट या फिर पीसीबी से उन्होंने इस बारे में किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की थी।
New Zealand cricket team is playing with Pakistani cricket fans' emotions.
— Shabeeh(@shabeehspeaks) September 17, 2021
International media needs to see this. pic.twitter.com/FOtRezgrKN