VIDEO: मेरी कोई हार्टबीट चेक करता तो शायद मीटर ही फट जाता: सरफराज अहमद
सरफराज अहमद ने 3 साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनकी मनःस्थिति के बारे में पूछा गया तो सरफराज अहमद ने अपने रिएक्शन से सबको हंसा दिया।
Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची टेस्ट मैच में पाक कप्तान ने बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिजवान को ड्रॉप कर सरफराज अहमद को टीम में शामिल किया। सरफराज अहमद 3 साल से ज्यादा टाइम बाद पाकिस्तान टीम में वापसी कर रहे हैं। सरफराज अहमद ने आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में खेला था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनकी मनःस्थिति के बारे में पूछा गया तो सरफराज अहमद ने अपने रिएक्शन से सबको हंसा दिया।
सरफराज अहमद ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'जो मैंने 3 बॉल खेली हैं लंच से पहले, उस टाइम मेरी कोई हार्टबीट चेक कर लेता तो शायद मीटर ही फट जाता। उस वक्त मेरी हार्ट बीट बहुत ज्यादा तेज चल रही थी। मुझे ऐसा ही महसूस हो रहा था जैसे मैंने डेब्यू किया हो। काफी टाइम बाद मैच खेल रहा था और टीम को पोजिशन भी जिस वक्त मैं आया ठीक नहीं थी।'
Trending
बता दें कि साउद शकील के आउट होने के बाद सरफराज अहमद नंबर 6 पर बैटिंग करने आए थे। जिस वक्त सरफराज अहमद बैटिंग के लिए आए उस वक्त 4 विकेट खोकर पाकिस्तान टीम स्ट्रगल कर रही थी। सरफराज अहमद ने कप्तान बाबर आजम का भरपूर साथ देते शतकीय साझेदारी करके टीम को मुश्किलों से निकाला था। सरफराज अहमद ने 86 रनों की पारी खेली थी।
VIDEO: सरफराज अहमद ने किया DRS का इशारा, कप्तान बने घूम रहे थे मैच नहीं खेलने वाले रिजवान
बता दें कि सरफराज अहमद ने अब तक पाकिस्तान के लिए 50 टेस्ट मैचों में 37.07 की औसत से 2743 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक भी निकले हैं। वहीं अगर कराची टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए वहीं खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 401 रन बना लिए हैं।