VIDEO: सरफराज अहमद ने किया DRS का इशारा, कप्तान बने घूम रहे थे मैच नहीं खेलने वाले रिजवान
सरफराज अहमद और मोहम्मद रिजवान को एक साथ रिव्यू के लिए इशारा करते देखा गया। बाबर आज़म न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान मैदान में नहीं उतरे थे।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे कराची टेस्ट मैच के तीसरे दिन के शुरुआती घंटों में मैदान पर भ्रम की स्थिति बन गई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म, खेल के शुरू होने के दौरान मैदान पर नहीं आए उनके स्थान पर, मोहम्मद रिजवान रिप्लेसमेंट के रूप में मैदान पर उतरे। मैच क दौरान रिजवान को फील्डिंग प्लेसमेंट भी सेट करते देखा गया क्योंकि उन्होंने बाबर की गैरमौजूदगी में नेतृत्व की जिम्मेदारियां संभाली थीं।
हालांकि, इन सबके बीच एक समस्या थी। नियमों के अनुसार, एक सबस्टिट्यूट फील्डर कप्तान के रूप में या गेंदबाजी का कार्य नहीं कर सकता। लेकिन अंपायरों की सहमति से विकेट-कीपर के रूप में कार्य कर सकता है। भ्रम तब और अधिक बढ़ गया जब पाकिस्तान ने कॉनवे के खिलाफ रिव्यू लेने का फैसला किया।
Trending
दरअसल हुआ यूं कि बाएं हाथ के स्पिनर अबरार अहमद ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज को फंसाया लेकिन, अंपायर अलीम डार पर अपील का कोई असर नहीं पड़ा, इस दौरान लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद अबरार के साथ बातचीत करने के लिए आए, जिसमें रिजवान भी शामिल हो गए। संयोग से,रिजवान और सरफराज दोनों ने रिव्यू का इशारा किया।
Rewarded for the tight lines maintained this morning
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 28, 2022
Excellent review #PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/jejexv1v7n
यह भी पढ़ें: रमीज भाई जब चेयरमैन थे तब 4-5 बार मैसेज किया लेकिन, उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया'
आखिरकार, चूंकि सरफराज ने भी रिव्यू का विकल्प चुना था, इसलिए डीआरएस लिया गया। खेल बढ़ने के साथ सरफराज ने कप्तानी की कमान संभाली। बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची टेस्ट मैच से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पाकिस्तान ने इस मैच में बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिजवान को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सरफराज अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। सरफराज अहमद ने आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में खेला था।