Sri Lanka vs Pakistan 2nd Test, Dream 11 Team
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार (24 जुलाई) से सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा जहां मेजबान टीम श्रीलंका मेहमान पाकिस्तान को हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर करके खत्म करना चाहेगी। बता दें कि पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीता था जिस वजह से वह 1-0 से आगे है।
इस मुकाबले में आप श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा पर दांव खेल सकते हैं। यह खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। डी सिल्वा ने पहले टेस्ट में एक शतक के दम पर कुल 204 रन बनाए थे। यह खिलाड़ी अब तक 50 टेस्ट मुकाबलों में 3234 रन और 34 विकेट झटक चुका है, ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप सऊद शकील या प्रभात जयसूर्या को चुन सकते हैं।