Pakistan vs Sri Lanka Match Prediction, Asia Cup 2025 Super Fours Match-3: टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मंगलवार, 23 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 08:00 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी टी20I मुकाबला साल 2022 में खेला गया था जो कि टी20 एशिया कप का फाइनल मैच भी था। जान लें कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने 171 रनों का लक्ष्य डिफेंड करते हुए पाकिस्तान को 23 रनों से धूल चटाई थी। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अबू धाबी के मैदान पर जब इन दोनों टीमों की टक्कर होगी तो एक बार फिर श्रीलंका की टीम जीत हासिल करती है, या फिर पाकिस्तान अपना बदला लेते हुए श्रीलंका को धूल चटाती है।
PAK vs SL: मैच से जुड़ी जानकारी